महापर्व की तैयारी में जुटे स्थानीय युवक।

महापर्व की तैयारी में जुटे स्थानीय युवक।

बिहार। पटना ।मोकामा।(Mokama Online News 131) महापर्व छठ पूजा में महज चंद दिन बचे हैं ।मोकामा के युवक गंगा घाट को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मोकामा के वार्ड नंबर 15 महादेव स्थान का अपना एक धार्मिक महत्व है। इस वजह से महादेव स्थान गंगा घाट में अर्घ्य देने वाले की संख्या ज्यादा होती है। अब जहां श्रद्धालु ज्यादा रहेंगे वहां जिम्मेदारियां भी ज्यादा होंगी।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

महापर्व की तैयारी में जुटे स्थानीय युवक।

मोकामा के युवक, स्थानीय बच्चे सब मिलकर घाट को श्रद्धालुओं के लिए तैयार करने में जुटे हुए हैं।

मोकामा के युवक, स्थानीय बच्चे सब मिलकर घाट को श्रद्धालुओं के लिए तैयार करने में जुटे हुए हैं।गंगा घाट पर साफ सफाई ,  रंग रोगन किया जा चुका है। अब अंतिम तरह से घाट को सुसज्जित किया जा रहा है।(Mokama Online News 131)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 128

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

चंदन कुमार ने बताया की घाट के रंग रोगन की व्यवस्था स्थानीय लोग मिलकर करते हैं।

वार्ड न. 15 के निवासी चंदन कुमार ने बताया की घाट के रंग रोगन की व्यवस्था स्थानीय लोग मिलकर करते हैं। जबकि बच्चे महादेव स्थान गंगा घाट की सीढ़ियां, दिवाल आदि को खुद ही रंगते है।(Mokama Online News 131)

छठ पूजा के अवसर पर कर सेवा करने वाले की कमी नहीं है।

छठ पूजा के अवसर पर कर सेवा करने वाले की कमी नहीं है। गंगा घाट के पास सीढ़ी से पानी निकल रहा था। सैकड़ों बच्चों ने अथक मेहनत कर उस जगह पर बालू भरा ताकि छठ करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

पीपल का पेड़ बहुत पुराना है, श्रद्धालुओं के मन में इसके लिए बड़ी श्रद्धा है।

महादेव स्थान निवासी चंदन जी बताते हैं कि यन्हा पीपल के पेड़ का बाउंड्री टूट कर गिर गया था जिसे विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के बच्चों ने अपने पैसे और कर सेवा से दुरुस्त करवाया। ये पीपल का पेड़ बहुत पुराना है, श्रद्धालुओं के मन में इसके लिए बड़ी श्रद्धा है।साल भर इस पेड़ में श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं।

विकास कुमार कहते हैं कि इतने आस्था वाले स्थल पर स्ट्रीट लाइट की व्यस्था नहीं है।

विकास कुमार कहते हैं कि इतने आस्था वाले स्थल पर स्ट्रीट लाइट की व्यस्था नहीं है। स्थानीय वार्ड पार्षद को फुर्सत नहीं की इस पीपल के पेड़ का को लाइट था उसे दुरुस्त करवाएं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 131

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!