शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचें, राशियों के अनुरूप करें कार्य
शनिवार को पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचें, राशियों के अनुरूप करें कार्य।
पटना।(Mokama Online News 130) कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि होने के साथ ही भैयादूज भी है। शनिवार होने के कारण आज कुछ जातकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पारिजात प्रसून उपाध्याय के अनुसार
आज युगाब्ध 5123 विक्रम सम्वत् 2078 शक् सम्वत् 1943
मास एवं तिथि : कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया -तिथि रात्रि 11.00 बजे तक तदुपरान्त तृतीया तिथि तदनुसार 6 नवम्बर 2021 दिन शनिवार है.
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया -तिथि रात्रि 11.00 बजे तक तदुपरान्त तृतीया तिथि तदनुसार 6 नवम्बर 2021 दिन शनिवार है।
नक्षत्र : आज अनुराधा नक्षत्र रात्रि 3.43 बजे तक तदुपरान्त ज्येष्ठानक्षत्र है।
अशुभ काल
राहु काल : आज राहु काल दिन के 9.04 बजे से दिन के 10.26 बजे तक रहेगा |(Mokama Online News 130)
सूर्य : तुला राशि में संचार करेंगे ।
चन्द्रमा : वृश्चिक राशि में अहोरात्रि संचार करेंगे
सूर्योदय : सुबह 6.31 बजे सूर्यास्त : सायं 5.29 बजे |
दिशा शूल : आज शुक्रवार को पूर्व दिशा की यात्रा शास्त्रों द्वारा वर्जित है परन्तु अत्यावश्यक होने पर अदरक या उड़द का सेवन कर अथवा गायत्री मंत्र का मानसिक जप करते हुए यात्रा करने से वर्जना समाप्त हो जाती है।
शुभ मुहूर्त् :
अभिजित मुहूर्त : दिन के 11.19 बजे से दिन के 12.04 बजे तक
अमृत काल : रात्रि 2.26 बजे से रात्रि 3.51 बजे तक
भाईदूज ,चित्रगुप्त पूजा एवं दावात पूजा आज के मुख्य त्योहार एवं व्रत हैं।
6/11/21 शनिवार का दिन
राशिफल
मेष
कारोबार में मंदी होने से कुछ परेशान हो सकते हैंl परिवार में कलह जैसा माहौल रह सकता है । कार्यस्थल पर जिम्मेदारी बढ़ सकती है ।
वृषभ
आज भाग्य आपके साथ है । आज धन लाभ के संकेत हैं | दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा |संतान पक्ष से लाभ हो सकता है ।
मिथुन
युवाओं के लिए आज अच्छा दिन है । दफ्तर में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है । आर्थिक स्थिति में बदलाव संभव है ।
कर्क
आज का दिन शानदार रहने वाला है ।कारोबार में सफलता मिलेगी | आपकी हर जगह सराहना की जाएगी | जीवन साथी के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे ।
सिंह
आज का दिन सामान्य रहने वाला है । तनाव में कमी आएगी । मानसिक शांति का अनुभव करेंगे |
कन्या
परिवार में आपकी सलाह मानी जाएगी । समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा ।प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा है ।
तुला
आज का दिन सुखद रहेगा । सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं | तनाव कम होगा । कार्यों में सफलता मिलेगी 1 खर्च पर नियंत्रण रखें I
वृश्चिक
चल रहा तनाव समाप्त होगा | किसी रिश्तेदार के यहां से दुखद समाचार मिल सकते हैं ।व्यापार में बढ़ोतरी के संकेत हैं | कार्यस्थल पर खुशखबरी मिल सकती है l
धनु
आज किसी धोखे बाज के शिकार हो सकते हैं | तनाव बना रहेगा । क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है । वाणी पर संयम रखें |
मकर
आज भाग्य का साथ मिलेगा | सम्मान प्राप्त होंगे । कारोबार ठीक चलेगा | परिवार में धार्मिक आयोजन हो सकता है ।
कुम्भ
कार्यस्थल पर विवाद की संभावना बनी हुई है । शत्रु सक्रिय रहेंगे | नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है ।जोखिम न लें सेहत ठीक रहेगी |
मीन
आज का दिन सुखद रहने वाला है । सहयोगी मदद करेंगे । खर्च पर नियंत्रण रखना आवश्यक है । धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं । बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा ।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।