दानापुर डीआरएम ने लिया मोकामा में विभिन्न परियोजनाओं का जायजा

दानापुर डीआरएम ने लिया मोकामा में विभिन्न परियोजनाओं का जायजा।

मोकामा।(Mokama Online News 129) पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने शुक्रवार को मोकामा में विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। विशेष सलून गरुड़ से मोकामा पहुंचे डीआरएम ने हाथीदह के पास गंगा नदी पर बन रहे छह लेन सड़क पुल निर्माण कार्य कम्पनी को रेलवे लाइन पार करने के लिए हाथीदह रेलवे स्टेशन से पूरब में स्थान आवंटन एवं निर्माण कार्य की व्यवहार्यता स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस पर चर्चा की। निर्माण कम्पनी रेलवे लाइन पर समपार फाटक बनकर एक सम्पर्क सड़क एनएच 80 से रेल लाइन की ओर ले जाना चाहती है। हालांकि रेलवे समपार फाटक की जगह रेल लाइन के अंदर से अंडरपास निर्माण को ज्यादा व्यवहारिक मानती है। डीआरएम ने इस पर अधिकारियों से विमर्श किया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बाद में वे सिमरिया के पास राजेन्द्र सेतु रेलवे स्टेशन की ओर गए।

बाद में वे सिमरिया के पास राजेन्द्र सेतु रेलवे स्टेशन की ओर गए। सिमरिया मेला क्षेत्र में रेलवे की सैंकड़ों एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने और रेलवे द्वरा अपनी भूमि का मेला क्षेत्र के लिए पट्टा देने पर बात हुई। रेल अधिकारियों का कहना है कि कई एकड़ भूमि गलत तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है।(Mokama Online News 129)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 129

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

डीआरएम के आगमन को लेकर मोकामा स्टेशन पर अधिकारियों में काफी गहमागहमी रही।

डीआरएम बाद में मोकामा स्टेशन पहुंचें। हालांकि वे यहां बिना उतरे ही पटना की ओर बढ़ गए। डीआरएम के आगमन को लेकर मोकामा स्टेशन पर अधिकारियों में काफी गहमागहमी रही।(Mokama Online News 129)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 129

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!