महापर्व की तैयारी को लेकर कार्यपालक ने किया निरीक्षण।

महापर्व की तैयारी को लेकर कार्यपालक ने किया निरीक्षण।

बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 126)छठ महापर्व के पूर्व सभी घाटों की साफ सफाई एवं निर्माण कार्य का कार्यपालक पदाधिकारी मोकामा नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है ।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा लगातार सभी गंगा घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ज्ञात हो कि मोकामा में लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर अर्ध देने के लिए दूर दूर से आते हैं।

ज्ञात हो कि मोकामा में लाखों श्रद्धालु गंगा घाट पर अर्ध देने के लिए दूर दूर से आते हैं।मोकामा के सूर्यनारायण घाट,महादेव स्थान,मालिया घाट,तपस्वी स्थान, कमेश्वरी स्थान के गंगा घाट पर बाहर से आकर लोग रुकते हैं और छठ उपरांत ही अपने घर वापस जाते हैं।(Mokama Online News 126)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 123

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

गंगा घाट की तैयारी जोर शोर से कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में नगर परिषद टीम द्वारा किया जा रहा है।

छठ महापर्व के लिए गंगा घाट की तैयारी जोर शोर से कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में नगर परिषद टीम द्वारा किया जा रहा है।तपस्वी स्थान घाट में कार्तिक स्नान के लिए बाहर से श्रद्धालु आ रहे हैं उनके लिए  गंगा घाट किनारे मोबाइल टॉयलेट का भी व्यवस्था किया गया है ।(Mokama Online News 126)

गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग किया जाएगा, ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर वॉच टावर, चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाया जाएगा।

कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नगर परिषद के सभी घाटों को खरनाक घाट मानते हुए तैयारी की जा रही है। पर्याप्त रौशनी, साफ सफाई एवं घाट निर्माण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सभी गंगा घाटों पर बैरिकेटिंग किया जाएगा, ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर वॉच टावर, चेंजिंग रूम एवं निरीक्षण केन्द्र बनाया जाएगा।सभी गंगा घाट पर निर्माण कार्य लगभग किया जा चुका है। कार्यपालक  पदाधिकारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से आग्रह किया गया  कि छठ पूजा जैसा महत्वपूर्ण पर्व नगरपरिषद और आम जनों के सहयोग से ही संभव है,इसलिए हम सबको इसके लिए आगे आना होगा।

गंगा घाट पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण नगर परिषद के कार्य से काफी संतुष्ट दिखे।

गंगा घाट पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीण नगर परिषद के कार्य से काफी संतुष्ट दिखे।इस मौके पर प्रधान सहायक संजीव कुमार, स्वच्छ्ता निरीक्षक अजय कुमार ,स्थानीय ग्रामीण और कई वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 126

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!