मोकामा के युवाओं की अनोखी पहल, दिवाली में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च
मोकामा के युवाओं की अनोखी पहल, दिवाली में शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन के सम्मान में निकाला कैंडल मार्च।
बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 125) राष्ट्र रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत मां के वीर सपूत लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की शहादत से पूरे देश में भारी आक्रोश है और यह आक्रोश बिहार में भी देखा जा रहा है। दीपावली पर वीर सपूत ऋषि रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना जिले के मोकामा में कैंडल मार्च निकाला गया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
दीपावली पर वीर सपूत ऋषि रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए पटना जिले के मोकामा में कैंडल मार्च निकाला गया।
श्री राम दल मोकामा द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में युवा शामिल हुए और उन्होंने लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन वीरता को याद किया और उनके उनके सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया।कुछ अन्य संगठनों द्वारा भी मोकामा में कैंडल मार्च निकाले गए और लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन की वीरता, उनकी शहादत को सलाम किया गया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान के जोशीले नारों से घँटों पूरा मोकामा गुंजायमान रहा।कैंडल मार्च मोकामा के थाना चौक से लेकर के बाजार चौक और गौशाला रोड जैसे प्रमुख मार्गो से गुजरा।(Mokama Online News 125)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
उनकी कर्तव्य परायणता एवं राष्ट्र रक्षा हेतु समर्पण के लिए सैनिकों को सलाम ठोका।
युवाओं ने वीर शहीदों की याद में जोरदार नारेबाजी की। श्री राम दल द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च में श्री राम धर्म मोकामा के सह संयोजक सह कोषाध्यक्ष अमन पांडे, मीडिया प्रभारी सुमन सिंह, सहित रूप कुमार आर्यन, राज किशोर सिंह, शिवम, हर्षराज, भरत कुमार पाठक, कन्हैया आदि शामिल हुए।भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारों से पूरा मोकामा गूंज उठा और फिर बाबा परशुराम के चरणों में शीश झुका कर युवाओं ने उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने देश की सुरक्षा में सीमा पर तैनात अपने वीर सिपाहियों की सेवा, उनकी कर्तव्य परायणता एवं राष्ट्र रक्षा हेतु समर्पण के लिए सैनिकों को सलाम ठोका।(Mokama Online News 125)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।