राशिफल प्रशस्त करेगा सुख समृद्धि का मार्ग

राशिफल प्रशस्त करेगा सुख समृद्धि का मार्ग।

पटना।(Mokama Online News 124) राशिफल का हमारे दैनिक जीवन पर सर्वाधिक असर पड़ता है। अगर राशियों के अनुसार हम कर्म करें तो उसका प्रतिफल हमारी सुख समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जानिए कैसा होगा आपका आज 5/11/21 शुक्रवार का दिन, राशिफल
मेष
अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं । पारिवारिक विवाद हल हो जाएगा | कार्यस्थल पर सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा ।
वृषभ
व्यापारिक नए अनुबंध हो सकते हैं ।यात्रा के योग बन रहे हैं । धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी । आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।
मिथुन
आत्मविश्वास की अधिकता से सफलता मिलेगी । बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रह सकती है |धन लाभ के संकेत हैं।
कर्क
संतान को लेकर मन ही मन किसी बात से परेशान हो सकते हैं । व्यापार में शत्रु सक्रिय होंगे । धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं।
सिंह
अपने कार्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से कार्य करें | आज का दिन लाभप्रद रहने वाला है । व्यापार की नई योजना बन सकती है ।
कन्या
सफलता से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी |विरोधियों से सतर्क रहें | संचित धन का उपयोग होगा।
तुला
जीवन के उतार-चढ़ाव से से हताश न हों । सफलता मिलेगी | कारोबार में उन्नति के योग हैं ।कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा |
वृश्चिक
नौकरी या व्यवसाय में भाग्योदय होने वाला है । पूरी मेहनत से कार्य करें । सफलता अवश्य मिलेगी ।
धनु
विवाह योग्य जातकों को परिणय चर्चाओं में सफलता मिलेगी | धन लाभ के योग हैं | खानपान में ध्यान देना जरूरी है |
मकर
व्यस्तता अधिक रहेगी । फैसले जल्दी बाजी में ना लें l संतों का सानिध्य प्राप्त होगा । धन लाभ के संकेत हैं ।
कुम्भ
कार्य योजना में बदलाव की संभावना है | परिवार की चिंता रह सकती है । व्यापार में अच्छा लाभ हो सकता है ।
मीन
जिम्मेदारियां पूर्णरूपेण बहन करें ।व्यस्तता के चलते कार्य अधूरे ना छूटे | नौकरी में बदलाव के योग के बीच लाभ के संकेत हैं |
पारिजात प्रसून उपाध्याय मुजफ्फरपुर बिहार(Mokama Online News 124)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 124

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!