मोकामा में दिवाली की रात आतिशबाजी से लगी भीषण आग, नकदी सहित लाखों का सामान जला
मोकामा में दिवाली की रात आतिशबाजी से लगी भीषण आग, नकदी सहित लाखों का सामान जला।
मोकामा।(Mokama Online News 122) दिवाली की रात मोकामा के धौरानी टोला में एक मकान में आग लग गई। आग से मकान का एक कमरा बुरी तरह जल गया। कमरे में रखा सारा सामान भी जल गया है। हालांकि घरवालों और आसपास के लोगों की सतर्कता के कारण आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। आग से कोई झुलसा तो नहीं लेकिन घर का सामान जलने से लाखों रुपए की क्षति हुई।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
विडियो देखिये ।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने आग लगने का कारण आतिशबाजी रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने आग लगने का कारण आतिशबाजी रहा। गृहस्वामी निर्भय कुमार उर्फ कारू सिंह ने बताया कि घर के जिस कमरे में आग लगी वह खपरैल का था । इसलिए आग तेजी से फैला और कमरा धू धूकर जलने लगा।(Mokama Online News 122)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आग की लपट और धुआं उठता देख चारो ओर कोहराम मच गया।
आग की लपट और धुआं उठता देख चारो ओर कोहराम मच गया। लोगों ने तुरंत बाल्टी और पाइप की मदद से पानी फेंकना शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कमरे का सारा सामान जल चुका था।
निर्भय के अनुसार कमरे में रखा कपड़ा, पेटी बक्सा, पलंग आदि जल गया।
निर्भय के अनुसार कमरे में रखा कपड़ा, पेटी बक्सा, पलंग आदि जल गया। साथ ही उसी कमरे में रलगा लगभग ₹70000 नगदी भी आग में जल गया। कुल मिला के लाखों का नुकसान हुआ है।
आग के कारण खपरैल भी जलकर गिर गया
आग के कारण खपरैल भी जलकर गिर गया। परिवार की ओर से मोकामा अंचलाधिकारी को आग से हुए नुकसान के सम्बंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।