मोकामा के शीला उच्च विधालय में राज्यस्तरीय कब्बडी टुनामेंट को लेकर बैठक।
(Mokama Online News 121)आज दिनांक 03/11/2021 को शीला उच्च विधालय में राज्य स्तरीय कब्बडी टुनामेंट को लेकर बैठक का आयोजन किया गया , इस कब्बडी टुनामेंट में बिहार के विभिन्न जिला की टीम शामिल होगी, बैठक की अध्यक्षता भोला सिंह जी ने किया एंव संचालन मो. इलियास जी ने किया, इस बैठक में रामसरूप सिंह, कमलेश शर्मा , राजु प्रसाद, दिनेश यादव, मनोज कुमार, विमल कुमार, राज कुमार, आबीदाल, राकेश कुमार,सुंदरम कुमार, नित्यानन्द शर्मा, रामेश चंद्र सिंह, मोना कुमार, एंव अन्य लोग शामिल हुए ।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
इस राज्य स्तरीय कब्बडी टुनामेंट का आयोजन दिसंबर महीना में किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया की इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मोकामा प्रखण्ड के प्रत्येक गाँव के लोग को जोङा जाए। आयोजन के संयोजक मो. इलियास ने कहा की राज्य स्तरीय कब्बडी टुनामेंट को सफल बनाने के लिए हम मोकामा वासी से सहयोग की अपिल करते हैं ।इस राज्य स्तरीय कब्बडी टुनामेंट का आयोजन दिसंबर महीना में किया जाएगा।(Mokama Online News 121)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।