दिवाली पर इन राशियों पर होगी धनवर्षा, इन्हें रहना होगा सचेत
दिवाली पर इन राशियों पर होगी धनवर्षा, इन्हें रहना होगा सचेत।
पटना।(Mokama Online News 117) दीपों की जगमग और देवी लक्ष्मी के पूजन का त्यौहार दिवाली हर राशि के जातक के लिए अलग अलग फलाफल दे रहा है। जानिए अपनी राशि से भविष्य के लाभ का हाल।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
कैसा होगा आपका आज 3/11/21 बुधवार का दिन-राशिफल
मेष
मन में आशा निराशा के भाव आ सकते हैं । प्रभु का ध्यान करें । शांति मिलेगी ।आत्मविश्वास से भरे रहेंगे | धार्मिक कार्यक्रम घर में हो सकते हैं |
वृषभ
आत्मविश्वास में कमी रहेगी । धर्म के प्रति रुझान रहेगा । संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है । मित्र का आगमन हो सकता है |
मिथुन
मन परेशान रह सकता है । आत्म संयम से काम लें । क्रोध से बचने का प्रयास करें । व्यापार में तरक्की होगी ।
कर्क
कार्यों के प्रति जोश एवं उत्साह बना रहेगा । स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है | संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेंगे |
सिंह
मन में निराशा एवं असंतोष रह सकता है । कारोबार में वृद्धि होगी | लाभ के अवसर प्राप्त होंगे |संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है |
कन्या
मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे । बातचीत में संतुलन आवश्यक है | माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है l
तुला
मन परेशान हो सकता है । धार्मिक यात्रा के योग हैं । वाणी पर नियंत्रण रखना आवश्यक है | खर्च पर नियंत्रण रखें |
वृश्चिक
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें | परिवार की समस्याओं पर ध्यान देना आवश्यक है । नौकरी में परिवर्तन के योग हैं ।
धनु
आत्मविश्वास में कमी रहेगी । मन परेशान रह सकता है | मानसिक शांति के लिए ईश्वर की उपासना करें |
मकर
मन प्रसन्न रहेगा । आत्मविश्वास भरपूर रहेगा | पारिवारिक जीवन सुखमय होगा 1 विवाद से बचने का प्रयास करें ।
कुम्भ
घर में धार्मिक मांगलिक कार्य हो सकते हैं | पारिवारिक जीवन सुखमय होगा |मान-सम्मान में वृद्घि होगी ।
मीन
मानसिक शांति रहेगी | परिवार की समस्याओं पर ध्यान देना जरूरी है । आत्मविश्वास में कमी दिख रही है । स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं ।
पारिजात प्रसून उपाध्याय मुजफ्फरपुर बिहार(Mokama Online News 117)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।