छोटे सरकार का बड़ा खेल, नदावां में सब र्निविरोध।

छोटे सरकार का बड़ा खेल, नदावां में सब र्निविरोध।

बिहार।पटना।मोकामा।(Mokama Online News 115)बिहार का नदावां पंचायत एक बार फिर अखबारों की सुर्खियों में है।पिछले कई सालों में नदावां का जिक्र  जब भी अखबार में आता था तो ज्यादातर नकारात्मक खबरों की चर्चा रहती थी। कभी हत्या ,कभी आधुनिक हथियारों की बरामदी, कभी मोकामा विधायक अनंत सिंह की किसी से अदावत।इतिहास के पन्नो को  खंगाले तो ऐसा सुखद समाचार बहुत दिनों बाद आया है। बिना पैसा,बिना खून बहाए पंचायत के सभी पदों के लिए र्निविरोध चयन हुआ है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अनंत सिंह के गांव नदावां में पंचायत में पहली बार पूरी पंचायत के सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ है।

अनंत सिंह के गांव नदावां में पंचायत में पहली बार पूरी पंचायत के सभी पदों के लिए प्रत्याशियों का चयन निर्विरोध हुआ है।  इसका एक बड़ा कारण मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह और कभी उनके धुर विरोधी भाई विवेका पहलवान से हुई उनकी सुलह को माना जा रहा है।लोगों में चर्चा है कि इसी तरह अगर दोनो एक होकर रहेंगे तो नदावां का विकास बहुत तेजी से होगा।(Mokama Online News 115)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 115

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

विवेका पहलवान के छोटे भाई स्व. कमलेश पहलवान की पत्नी मंजू देवी ने दूसरी बार मुखिया बनी हैं।

विवेका पहलवान के छोटे भाई स्व. कमलेश पहलवान की पत्नी मंजू देवी ने दूसरी बार मुखिया बनी हैं। पंचायत समिति सदस्य के लिए श्यामनंदन महतो, सरपंच पद के लिए बिजली देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।(Mokama Online News 115)

वार्ड सदस्य पद से सभी को निर्विरोध घोषित किया गया है।

नदावां पंचायत के लिए पंच पद से कृष्ण मुरारी सिंह, राजाराम सिंह, सतेन्द्र महतो गिन्नी कुमारी, पप्पू कुमार, प्रीति कुमारी, पारो देवी, कुन्दन देवी, अनिल कुमार, मन्नू कुमार, कारु मोची, गीता देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है, जबकि वार्ड सदस्य पद से सभी को निर्विरोध घोषित किया गया है।

एक से एक बाहुबली प्रत्याशियों के गढ़ में चुनाव करवाने में शासन प्रशासन सबके हाथ पांव फूल जाते हैं।


बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, मुखिया ,सरपंच, पंच,वार्ड सदस्य, जिला पार्षद सहित सभी चुनाव में लाखों प्रत्याशी मैदान में हैं।कारोडो रुपए पानी की तरह बहाए जा रहे हैं।एक से एक बाहुबली प्रत्याशियों के गढ़ में चुनाव करवाने में शासन प्रशासन सबके हाथ पांव फूल जाते हैं।

मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य र्निविरोध चयनित हुए हैं।

ऐसे में अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के गांव में सभी पदों के लिए र्निविरोध चयन होना लोकतंत्र की एक नई परिभाषा गढ़ता दिख रहा है।मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां में पंचायत चुनाव के दौरान बिना चुनाव के ही सभी पंच, सरपंच , मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य र्निविरोध चयनित हुए हैं।

स्थानीय ग्रामीण सभी पदों के लिए र्निविरोध चयन के लिए माननीय अनंत सिंह के प्रति कृतज्ञ दिखे।

स्थानीय ग्रामीण सभी पदों के लिए र्निविरोध चयन के लिए माननीय अनंत सिंह के प्रति कृतज्ञ दिखे।बिना किसी हिंसा के,बिना एक ढेला खर्च के सभी प्रत्याशी
चयनित हुए है। नदावां के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री रामस्वरूप सिंह बताते हैं कि सभी पदों के लिए र्निविरोध चयन से न सिर्फ प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों ने राहत की सांस ली है।करोड़ों रुपए प्रचार में बहाने से भी बच गए, अब उस पैसे का इस्तेमाल जनता की सेवा में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 115

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!