दिल्ली होगी दूर विक्रमशिला 7 के जगह 5 दिन ही चलेगी।

दिल्ली होगी दूर विक्रमशिला 7 के जगह 5 दिन ही चलेगी।

बिहार ।पटना। मोकामा।(Mokama Online News 11)बिहार की सिल्क राजधानी भागलपुर को  देश की राजधानी दिल्ली से  जोड़ने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस अभी रोजाना सप्ताह के सातों दिन चल रही है। मगर दिसंबर के महीने से विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 7 की जगह 5 दिन ही होगी। विक्रमशिला के परिचालन में 2 दिन की कटौती कर दी गई है।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रेलवे ने 28 ट्रेनों का परिचालन कम या पूर्णतः बंद कर दिया है।

अगर आप भी दिसंबर 2021 और मार्च 2022 के बीच कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़े संभल जाइए क्योंकि मौसम को देखते हुए रेलवे ने 28 ट्रेनों का परिचालन कम या पूर्णतः बंद कर दिया है।(Mokama Online News 11)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा वासियों को दिल्ली जाने में होने वाली है परेशानी।

मोकामा वासियों को दिल्ली जाने में होने वाली है परेशानी। विक्रमशिला एक्सप्रेस 7 की जगह 5 दिन ही चलेगी।नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस,अजमेर सियालदह,कोलकाता अमृतसर,मालदा टाउन आनंद विहार जैसे 28ट्रेनों का परिचालन दिसंबर से मार्च तक बंद रहेगा।(Mokama Online News 11)

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 11
Mokama ,मोकामा
Mokama Online News 11

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!