रिश्वत लेते अंचलाधिकारी हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत लेने बना रखा था दलालों का गिरोह

रिश्वत लेते अंचलाधिकारी हुए रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत लेने बना रखा था दलालों का गिरोह।

पटना। (Mokama Online News 109)भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बिहार में निगरानी द्वारा चलाए जा रहे विशेष धर पकड अभियान में एक अंचलाधिकारी गिरफ्त में आए हैं। बिहार के बेतिया जिले में पदस्थापित सीओ श्यामा कांत प्रसाद के आवास पर निगरानी ने छापेमारी की और प्रसाद को ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

श्यामाकांत प्रसाद के खिलाफ निगरानी को शिकायत मिली थी।।

श्यामाकांत प्रसाद के खिलाफ निगरानी को शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर निगरानी दस्ते की एक टीम ने श्यामाकांत को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अंचलाधिकारी हर प्रकार के जमीन संबंधी कार्यों एवं अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले काम के लिए अधिकांश लोगों से रिश्वत लेते थे। इसके लिए उन्होंने बकायदा एक दलालों का गिरोह बना रखा था। जो लोग अपने काम के सिलसिले में अंचलाधिकारी से मिलने पहुंचते थे उन्हें पहले दलालों के पास भेज दिया जाता था। दलाल अपने स्तर से काम कराने के एवज में धनराशि तय करते थे और जब रिश्वत की राशि दी जाती थी तभी आवेदक का काम होता था।(Mokama Online News 109)

-विज्ञापन-

Mokama Online News 109

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

आरोप है कि अंचलाधिकारी की इस कार्यशैली से कई लोग परेशान हो चुके थे।

आरोप है कि अंचलाधिकारी की इस कार्यशैली से कई लोग परेशान हो चुके थे। हाल ही में इसकी गुप्त सूचना निगरानी को मिली जिसके बाद श्यामाकांत प्रसाद को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की तैयारी की गई। मंगलवार तड़के श्यामा प्रसाद एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए रिश्वत ले रहे थे। उसी समय निगरानी की टीम ने धावा बोला और उन्हें गिरफ्तार किया।(Mokama Online News 109)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 109

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!