मोकामा के मरांची में पुण्यतिथि पर हुई काव्य गोष्ठी
मोकामा के मरांची में पुण्यतिथि पर हुई काव्य गोष्ठी।
बिहार।पटना।मोकामा। (Mokama Online News 108)मराँची गाँव के रामानुज विद्या मंदिर परिसर में समाजसेवी बाबू नवल किशोर सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् प्रोफेसर जयप्रकाश सिंह ने और संचालन पारस कुमार ने किया।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक युग में दूरदर्शी सोच रखनेवाला प्रखर समाजसेवी बताया।
इस अवसर पर आयोजित काव्यांजलि में कवियों ने कविता के माध्यम से भी नवल बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक युग में दूरदर्शी सोच रखनेवाला प्रखर समाजसेवी बताया।(Mokama Online News 108)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वक्ताओं में विवेकानंद,डी एन मेहता, मुखिया रामकुमार सिंह, नरेंद्र कुमार पप्पू इत्यादि शामिल थे।वहीं कवियों में पालीगंज के रजनीकांत, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार आर्य, प्रमोद कुमार, राजीव नयन राजू, आबिद अली खान,मोहन कुमार नेति इत्यादि शामिल रहे। पवन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।(Mokama Online News 108)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।