पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम भी दिन उमड़ी भीड़, मोकामा में 1583 और घोसवरी में 851 ने कराया नामांकन
पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम भी दिन उमड़ी भीड़, मोकामा में 1583 और घोसवरी में 851 ने कराया नामांकन।
मोकामा।(Mokama Online News 107) मोकामा और घोसवरी प्रखंड के क्रमशः 15 एवं 8 पंचायतो के नामांकन का दौर सोमवार को पूरा हो गया। दोनों प्रखण्डों के 23 पंचायतों के लिए 2334 नामांकन दाखिल हुए हैं।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा के बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मोकामा में 15 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1583 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
मोकामा के बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मोकामा में 15 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए 1583 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। अंतिम दिन पंचायत समिति सदस्य के लिए 16, मुखिया के 23, सरपंच पद पर 6, ग्राम पंचायत सदस्य के 65 और पंच के लिए 63 नामांकन दाखिल हुए। कुल 1583 नामांकन में 732 पुरूष और 851 महिलाओं ने नामांकन किया है। 15 पंचायत में मुखिया के लिए 155, पंचायत समिति सदस्य के 116, सरपंच के 83, ग्राम पंचायत सदस्य के 900 और पंच के लिए 329 नामांकन हुए हैं।(Mokama Online News 107)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घोसवरी में पंचायत नामांकन का आंकड़ा पहुंचा 851।
घोसवरी में पंचायत नामांकन का आंकड़ा पहुंचा 851 पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन दिन सोमवार को घोसवरी प्रखंड में नामांकन कराने वालों की संख्या में थोड़ी कमी आई। सोमवार को प्रखंड के 8 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए 94 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि 8 पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुल 851 नामांकन हुए हैं।(Mokama Online News 107)
घोसवरी की बीडीओ कामिनी देवी ने बताया कि 8 पंचायतों के लिए अब तक 851 नामांकन में 381 पुरूष और 470 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है।
घोसवरी की बीडीओ कामिनी देवी ने बताया कि 8 पंचायतों के लिए अब तक 851 नामांकन में 381 पुरूष और 470 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को मुखिया के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के 6, ग्राम पंचायत सदस्य के 33, सरपंच के 9 और पंच के लिए 37 नामांकन दाखिल हुए।
घोसवरी में हुए 851 नामांकन में मुखिया के लिए 105।
घोसवरी में हुए 851 नामांकन में मुखिया के लिए 105, पंचायत समिति सदस्य के 65, ग्राम पंचायत सदस्य के 457, सरपंच के 68 और पंच के लिए 156 नामांकन दाखिल हुए हैं।
दोनों प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी।
दोनों प्रखंड कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चले नामांकन में हर दिन सैंकड़ों प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ी। हालांकि भीड़ कोई भी उपद्रव न फैलाये इसके लिए सड़क पर भी पूरे दिन पुलिसकर्मियों का भारी जमावड़ा रहा। मोकामा में बीडीओ मनोज कुमार और थानाध्यक्ष राजनंदन खुद पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए रहे।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।