शहीद ऋषि को तारकिशोर प्रसाद, मंगल पांडे,गिरिराज सिंह सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
शहीद ऋषि को तारकिशोर प्रसाद, मंगल पांडे,गिरिराज सिंह सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
बिहार।पटना।(Mokama Online News 100) बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर रविवार की रात जब कश्मीर में शहीद हुए ऋषि का शव पहुंचा तो उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहिद ऋषि अमर रहें, भारत माता की जय के गगनभेदी नारों से पूरा पटना गूंज उठा।हवाई अड्डा पर मौजूद लोगों ने नम आंखों से दी शहिद को श्रद्धांजलि। शहीद ऋषि का शव लेने के लिए उसकी बहन जब हवाई अड्डे पहुंची तो उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
शहिद ऋषि को हवाई अड्डे पर सेना द्वारा पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।
शहिद ऋषि को हवाई अड्डे पर सेना द्वारा पूरे राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई।इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री,बिहार सरकार के मंत्री सहित कई बरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।(Mokama Online News 100)
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जबाब देना होगा।शहिद ऋषि की मौत का बदला हम जरूर लेंगे।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में जबाब देना होगा।शहिद ऋषि की मौत का बदला हम जरूर लेंगे। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया की ऋषि ने देश के लिए अपना सर्वोच्च कुर्बान किया है,देश की रक्षा के लिए उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं।(Mokama Online News 100)
बेगूसराय के रहने वाले ऋषि अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे।
ज्ञात हो की बेगूसराय के रहने वाले ऋषि अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे।29 नवंबर को उनकी छोटी बहन की शादी होनेवाली थी।कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां से फोन पर शादी की तैयारियों पर चर्चा की थी उसने कहा था कि वह शादी के कुछ दिन पहले ही घर पहुंच जाएगा।
बेगूसराय के रहने वाले ऋषि अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे।
शहीद ऋषि के पिता राजीव रंजन सिंह मूलतः लखीसराय के रहने वाले हैं पिछले कई सालों ये मकान बना कर बेगूसराय में रह रहे हैं।ऋषि की शहादत से बेगूसराय,लखीसराय में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।