यात्रीगण ध्यान दें, राजेन्द्र नगर- जयनगर इंटरसिटी हमेशा के लिए हुई बंद, बदल गया रूट

राजेन्द्र नगर- जयनगर इंटरसिटी हमेशा के लिए हुई बंद।

पटना।(Mokama Online News 02) बिहार की राजधानी पटना से उत्तर बिहार के सीमाई इलाके जयनगर जाने वाली राजेंद्र नगर टर्मिनल -जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रेलवे ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है। दरअसल इसके रूट में बड़ा बदलाव होने के कारण यह ट्रेन बंद हुई है। नए रूट के हिसाब से यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुलने के बाद बाढ़ और मोकामा की बजाय अब दानापुर से खुलेगी और पाटलिपुत्र होते हुए सोनपुर और हाजीपुर के रास्‍ते चलेगी।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आगामी 15 अक्टूबर से नई सेवा के साथ 03654 डाउन/03653 अप बनकर ट्रेन अब राजेंद्रनगर की बजाय दानापुर से खुलेगी।।

आगामी 15 अक्टूबर से नई सेवा के साथ 03654 डाउन/03653 अप बनकर ट्रेन अब राजेंद्रनगर की बजाय दानापुर से खुलेगी। दानापुर से खुलने के बाद भाया पाटलिपुत्रा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, लहेरियासराय, दरभंगा, सकरी जंक्शन, मधुबनी, राजा नगर, खजौली होते हुए जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 03653 अप जयनगर- दानापुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन इसी रूट होकर रवाना होगी।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अब तक ट्रेन 03226 डाउन/03225 अप भाया समस्तीपुर, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी होते हुए राजेंद्र नगर को जाती था।

अब तक ट्रेन 03226 डाउन/03225 अप भाया समस्तीपुर, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी होते हुए राजेंद्र नगर को जाती था। बरौनी जंक्शन पर ट्रेन का 03228 डाउन/03227 अप राजेंद्र नगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से जुड़ाव/हटाव किया जाता था। अब नए रूट पर चलने के बाद न तो ट्रेन बरौनी जाएगी और न वहां जुड़ाव/हटाव होगा।

मोकामा, बरौनी के यात्रियों को जयनगर, मधुबनी आने जाने के लिए उक्त समय पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं रह गई है।

रूट में बदलाव होने से पटना जंक्शन, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी के यात्रियों को जयनगर, मधुबनी आने जाने के लिए उक्त समय पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं रह गई है। हालांकि ट्रेन नंबर 03228 डाउन/03227 अप अपने नियमित रूट से एवं नियमित समय से चलती रहेगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह ट्रेन नियत समय पर राजेन्द्र नगर टर्मिनल से खुलकर मोकामा-बरौनी के रास्ते सहरसा जाएगी और लौटेगी।(Mokama Online News 02)

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 02
Mokama ,मोकामा
Mokama Online News 02

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!