डॉ राकेश बने मोकामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी, डॉ रविशंकर को दी गई विदाई

डॉ राकेश बने मोकामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी, डॉ रविशंकर को दी गई विदाई।

मोकामा।(Mokama Online News 01)डॉ राकेश बने मोकामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी, डॉ रविशंकर को दी गई विदाई आयोजित किया गया। पीएचसी मरांची में आयोजित विदाई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर अस्पताल के प्रभारी विजय सिंह ने की।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

वक्ताओं ने डॉ रविशंकर शरण सिंह के सेवाकाल को सराहनीय बताया।

वक्ताओं ने डॉ रविशंकर शरण सिंह के सेवाकाल को सराहनीय बताया। उनके अस्पताल में दिए योगदान की प्रशंसा की। डॉ सिंह ने लंबे अरसे तक मोकामा में अपनी सेवाएं दी और सीमित संसाधनों में कोरोना काल में बेहतर कार्य किया।(Mokama Online News 01)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड रोगी कल्याण समिति के सदस्य छितेंद्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रखंड रोगी कल्याण समिति के सदस्य छितेंद्र सिंह ने किया। डॉ मदन प्रसाद, डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ राहुल, पवन कुमार, जयकांत सिंह, शशिभूषण प्रसाद सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएसी मोकामा के नए प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।(Mokama Online News 01)

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama Online News 01
Mokama ,मोकामा
Mokama Online News 01

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!