मोकामा टाल में दीवार गिरने से वृद्ध की मौत

मोकामा टाल में दीवार गिरने से वृद्ध की मौत
मोकामा। बारिश के कारण कमजोर हो गई एक दीवार के गिरने से मोकामा टाल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घोसवरी थाना क्षेत्र के कुम्हरा गांव में घटित इस दर्दनाक हादसे में मृतक की पहचान बनारसी प्रसाद (67) के रूप में हुई है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

बनारसी प्रसाद स्थानीय आदर्श दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष थे और पूजा तैयारियों की बैठक में जा रहे थे। वे घर से निकले ही थे कि पड़ोस के मकान की चारदीवारी अचानक गिर गई।

गांव वालों का कहना है कि दीवार पुरानी थी। पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण दीवार और ज्यादा जर्जर हो गई। बुधवार को दीवार के अचानक गिर जाने से बनारसी प्रसाद उसकी चपेट में आ गए।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!