जन संवाद में नगर परिषद अध्यक्ष के लिए अजय कुमार के नाम पर सर्वसम्मति।

जन संवाद में नगर परिषद अध्यक्ष के लिए अजय कुमार के नाम पर सर्वसम्मति।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में आनेवाले दिनों में नगर परिषद का चुनाव होने जा रहा है। बिहार सरकार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस बार नगर अध्यक्ष जनता के द्वारा सीधे चुने जाएंगे।बिहार सरकार द्वारा ज़ारी सूचना के बाद से ही मोकामा के लोगों में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए उत्सुकता बढ़ने लगी थी।(Mokama Nagar Parishad Election )

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Nagar Parishad Election
विज्ञापन

नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे।(Mokama Online)

इससे पहले वार्ड पार्षद मिलकर नगर अध्यक्ष का चुनाव करते थे। अब नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे।(Mokama Nagar Parishad Election 2022)

Mokama Nagar Parishad Election
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सर्वसम्मति से वार्ड न. 16 के सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक के रूप में समाज को सुसंस्कृत करने वाले अजय कुमार के नाम सहमति बनी।(Mokama Online)

आज मोकामा के वार्ड न. 16 में एक जन संवाद का आयोजन किया गया।नगर परिषद के सभी वार्ड से आए बुद्धिजीवियों ने 4 घंटे की मैराथन मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया की नगर परिषद के आगामी चुनावों में एक सच्चे समाज सेवक को अध्यक्ष के लिए चुना जाए।सर्वसम्मति से वार्ड न. 16 के सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षक के रूप में समाज को सुसंस्कृत करने वाले अजय कुमार के नाम सहमति बनी।संजय कुमार ने अजय कुमार से नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने का आग्रह किया। सभा के सभी सम्मानित सदस्यों ने इस पर अपनी मुहर लगा दी।(Mokama Nagar Parishad Election)

Mokama Nagar Parishad Election
विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन बाबू ने की जबकि मंच संचालन आनंद शंकर जी ने किया।(Mokama Online)

आज हुई इस जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन बाबू ने की जबकि मंच संचालन आनंद शंकर जी ने किया।लगभग 3 दर्जन लोगों ने मंच से अपनी विचार को साझा किया।इस जन संवाद में महिला वर्ग की भी भागीदारी थी।दूर दूर से आई महिलाओं ने अजय कुमार से नगर परिषद अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने का आग्रह किया।मंजीत कुमार ने सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!