12 वार्डों में लगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर

नगर परिषद मोकामा के अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर आज मोकामा के 12 स्थानों पर लगाया वैक्सीनेशन सेंटर।कोरोना रोधी वैक्सीनेशन शिविर लगाकर लोगों को राहत का टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।नगर परिषद मोकामा के कार्यपालक श्री मुकेश कुमार खुद वेक्सिनेशन की कमान संभाल चुके हैं।ई रिक्शा के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में प्रचार करवाया गया जिसके वजह से लोग अपने नजदीकी वेक्सीनेशन सेंटर पर पहुँच पाए।
दिनांक 19-07-2021 को मोकामा नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में माड़वारी हाई स्कूल के साथ 12 अन्य स्थानों पर कोरोना टीकाकरण हेतु कैम्प लगाया गया था। इस मेगा कैम्प में कुल 3290 लोगों को वेक्सीनेट किया गया। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण किया गया।इस कार्य मेें माननीय सभापति कृष्ण बल्लव सिंह एवं अन्य वार्ड पार्षदगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया कि पूरे मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने आज के सफल टीकाकरण हेतु सभी मोकामा वासियों को धन्यवाद दिया ।उन्होंने आग्रह किया कि सभी जल्द से जल्द टीका लगवा लें और सुरक्षित रहें।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!