नगर कर्मियों ने पहना चुनावी टीशर्ट, सोशल मीडिया पर हूआ बवाल।

नगर कर्मियों ने पहना चुनावी टीशर्ट, सोशल मीडिया पर हूआ बवाल।(Mokama Municipal workers wore election t-shirts)

बिहार।पटना।मोकामा।आज सुबह जब नगरपरिषद मोकामा के सफाई कर्मी जब साफ सफाई के लिए अपने अपने वार्ड में पहुँचे तो उनका ड्रेस बदला बदला दिख रहा था।स्थानीय लोगों ने जब पास जाकर देखा तो पाया कि सभापति पद के एक उम्मीदवार का फ़ोटो और नाम उनके टीशर्ट पर छपा हुआ था।नाम के साथ साथ चुनावी नारा भी उनके टीशर्ट पर लिखा हुआ था।(Mokama Municipal workers wore election t-shirts)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Municipal workers wore election t-shirts
विज्ञापन

सुबह के 8 बजते ही सोशल मीडिया पर सफाई कर्मियों द्वारा पहने गए टीशर्ट ट्रेंड होने लगे।(Mokama Online)

सुबह के 8 बजते ही सोशल मीडिया पर सफाई कर्मियों द्वारा पहने गए टीशर्ट ट्रेंड होने लगे।मोकामा नगर परिषद के सभापति पड़ के कई उम्मीदवारों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।मोकामा ऑनलाइन की टीम ने जब इस मुद्दे पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने नगर परिषद के ड्रेस कोड में किसी तरह के बदलाव की बात से इनकार कर दिया।नगरपरिषद से निकलते समय सभी सफाई कर्मी अपने नियमित ड्रेस में ही थे। बाद में उन्हें एक टीशर्ट दिया गया जिसमें एक सभापति पद के उम्मीदवार का प्रचार छपा था।(Mokama Municipal workers wore election t-shirts)

Mokama Municipal workers wore election t-shirts
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

कार्यपालक पदाधिकारी ने तुरंत सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि नगर परिषद कार्यालय से जो ड्रेस दिया गया है उसके अलावा कोई ड्रेस कार्य के समय नहीं पहने।(Mokama Online)

कार्यपालक पदाधिकारी ने तुरंत सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि नगर परिषद कार्यालय से जो ड्रेस दिया गया है उसके अलावा कोई ड्रेस कार्य के समय नहीं पहने।उन्होंने किसी भी तरह के प्रचार प्रसार से नगर कर्मियों को दूर रहने का निर्देश दिया है।(Mokama Municipal workers wore election t-shirts)

Mokama Municipal workers wore election t-shirts
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Mokama Municipal workers wore election t-shirts
विज्ञापन
Mokama Municipal workers wore election t-shirts
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!