नहीं रही मोकामा की मदर टेरेसा, 29 मई को सिस्टर एलिजाबेथ का हुआ निधन।

नहीं रही मोकामा की मदर टेरेसा।(Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के विश्व प्रसिद्ध नाजरथ अस्पताल में दशकों तक अपनी सेवा देकर सिस्टर एलिजाबेथ ने मानवता की एक मिसाल कायम की है।मोकामा के नाजरथ अस्पताल में हजारों बच्चों के जन्म के समय अपनी सेवा से लोगों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ा था उन्होंने। स्थानीय लोग सिस्टर एलिजाबेथ को मोकामा की मदर टेरेसा कहते थे।(Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more
विज्ञापन

29 मई को सिस्टर एलिजाबेथ का हुआ निधन।(Mokama Online)

कल 29 मई को रात्रि 01 बजे नाजरथ अस्पताल में उनका देहांत हो गया। आज 30 मई को नाजरथ अस्पताल बन्द रहेगा।आज शाम साढ़े तीन बजे उनका दफन कार्यक्रम है।सिस्टर एलिजाबेथ के निधन से मोकामा के स्वास्थ जगत में शोक की लहर है।Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

सिस्टर एलिजाबेथ ने सन 1971 से 2014 तक लगातार नाजरथ अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दी थी।(Mokama Online)

ज्ञात हो कि सिस्टर एलिजाबेथ ने सन 1971 से 2014 तक लगातार नाजरथ अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवा दी थी।नाजरथ अस्पताल के प्रसूति विभाग के चिकित्सा अधिकारी रहते हुए उन्होंने हजारों बच्चों के जन्म को सुगम और सुंदर बनाया।उनकी ख्याति मोकामा से बाहर दूर दूर तक फैली हुई थी।(Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more)

राज फिट जिम
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन सिस्टर एलिजाबेथ के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है।(Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन सिस्टर एलिजाबेथ के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। उनके परिजनों और अस्पताल परिवार को दुख सहने ही शक्ति दें।(Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more
विज्ञापन
Mokama Mother Teresa Sister Elizabeth is no more
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!