मोकामा विधायक अनंत सिंह जाएंगे भागलपुर, कसा शिकंजा।
मोकामा विधायक अनंत सिंह जाएंगे भागलपुर, कसा शिकंजा।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।पिछले सप्ताह DM डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा मोकामा विधायक अनंत सिंह का मोबाइल जब्त कर लिया गया था।जब बेउर में छापेमारी की जा रही थी तो अनंत सिंह मोबाइल से बात करते हुए पकड़े गए थे।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अनंत सिंह द्वारा मोबाइल पर बात करने के मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है।(Mokama Online)
अब अनंत सिंह द्वारा मोबाइल पर बात करने के मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है।प्रशासन की ओर से लगातार कार्यवाई की जा रही है।जिला प्रशासन द्वारा मोकामा विधायक अनंत सिंह को भागलपुर भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अनंत सिंह के साथ साथ 7 अन्य कैदियों को भी भागलपुर केंद्रीय कारा भेजा जाएगा।(Mokama Online)
अनंत सिंह के साथ साथ 7 अन्य कैदियों को भी भागलपुर केंद्रीय कारा भेजा जाएगा।अक्टूबर 2019 में भी मोकामा विधायक अनंत सिंह को केंद्रीय कारा भागलपुर में भेजा गया था।भागलपुर सेंट्रल जेल के अंडा सेल में उन्हें लम्बे समय तक रखा गया था।जेल के अंदर अंडा सेल में ही उन्हें पूजा तक का स्थान दिया गया था।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)

भागलपुर का केंद्रीय कारागार बहुत ही सख्त प्रशासन के लिए जाना जाता है।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि भागलपुर का केंद्रीय कारागार बहुत ही सख्त प्रशासन के लिए जाना जाता है।यँहा दुर्दांत कैदियों को रखा जाता है।जेल का कानून बहुत सख्त है।जेल प्रशसन कैदियों के साथ कोई राहत नहीं देता ।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)
लापरवाही बरतने के कारण तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक विशेष सशस्त्र पुलिस जवान गौरी शंकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।(Mokama Online)
अनंत सिंह के पास से मोबाइल मिलने के प्रकरण में अबतक बिहार सरकार राज्य प्रशासन द्वारा तीन जेल वार्डर सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार और विकास चंद्र सिंह को भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगा था। लापरवाही बरतने के कारण इन सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि एक विशेष सशस्त्र पुलिस जवान गौरी शंकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)
पुलिस को पता चला है कि मोकामा विधायक के व्हील चेयर में सिगरेट छुपा कर लाया जाता रहा है।(Mokama Online)
पुलिस को पता चला है कि मोकामा विधायक के व्हील चेयर में सिगरेट छुपा कर लाया जाता रहा है।इसके चैक करने की जिम्मेदारी सैप गौरीशंकर की थी उनपर भी लापरवाही बरतने का आरोप लग रहा है।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सबकुछ सैप जवान की जानकारी में हो रही थी।इसी वजह से उसे निलम्बित कर दिया गया है।(Mokama MLA Anant Singh will go to Bhagalpur)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।