संकट में सरकार 10 साल जेल की हुई सजा।(Mokama MLA Anant Singh punished 10 years jail)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह की विधायकी खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। आज सुबह मंगलवार को पटना के विशेष MP MLA कोर्ट ने मोकामा विधायक को उनके नदावाँ के पैतृक आवास से AK 47,26 गोलियां,2 हैंड ग्रेनेड और एक मैगजीन के मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई है।(Mokama MLA Anant Singh punished 10 years jail)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

AK 47 के मामले में उनपर IPC के साथ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा लगाई गई थी।(Mokama Online)
पुश्तैनी घर से बरामद AK 47 के मामले में उनपर IPC के साथ आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा लगाई गई थी।एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश त्रिलोकी दुबे ने मोकामा विधायक अनंत सिंह को दस साल जेल की सजा सुनाई है।(Mokama MLA Anant Singh punished 10 years jail)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
अनंत सिंह लगातार पांचवीं बार मोकामा से विधायक चुने गए हैं। अनामत सिंह वर्ष 2005 में जदयू के सिंबल पर चुनाव जीते थे। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि 2 साल से ज्यादा की सजा मिलने पर विधायकी समाप्त होने का प्रावधान है।अनंत सिंह लगातार पांचवीं बार मोकामा से विधायक चुने गए हैं। अनामत सिंह वर्ष 2005 में जदयू के सिंबल पर चुनाव जीते थे। लागातर 3 बार उन्होंने जदयू के टिकट पर ही चुनाव जीता और विधायक बने थे। साल 2015 में बाढ़ में एक युवक पुटुस यादव की हत्या में उनका नाम आया तो जदयू ने उन्हे अपनी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया। अनंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और विधायक बने। साल 2020 में में अनंत सिंह राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे । उन्होंने जदयू के राजीव लोचन सिंह को 35 हजार वोटों से परास्त किया और लगातार पांचवीं बार विधायक चुने गए।(Mokama MLA Anant Singh punished 10 years jail)

16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के पुश्तैनी आवास से अवैध तरीके से छुपाए गए हथियार बरामद किए गए थे।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि 16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के पुश्तैनी आवास से अवैध तरीके से छुपाए गए हथियार बरामद किए गए थे।बाढ़ थाना में कांड संख्या 389/19 में मामला दर्ज किया गया था।इस केस में अनंत सिंह के ऊपर IPC की 414,120B,25(1),(B),(A) आर्म्स एक्ट 25(1)A आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई थी।पुलिस का नेतृत्व बाढ़ ASP लिपि सिंह कर रही थीं।उस वक्त विधायक अनंत सिंह पटना के सरकारी आवास पर थे। जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो वह फरार हो गए थे।23 अगस्त 2019 को अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।(Mokama MLA Anant Singh punished 10 years jail)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।