मुश्किल में छोटे सरकार, समर्थकों की उम्मीद पर पानी फिरा।
मुश्किल में छोटे सरकार, समर्थकों की उम्मीद पर पानी फिरा।Mokama MLA Anant Singh in trouble again)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के विधायक माननीय अनंत सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।पिछले कई दिनों से मोकामा विधायक के समर्थकों में उनकी रिहाई को लेकर उत्साह देखा जा रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था की अनंत सिंह कुछ दिनों में ही जेल की सलाखों से बाहर आएंगे।(Mokama MLA Anant Singh in trouble again)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कोर्ट ने अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई में उनके ऊपर दो अन्य मामलों पर आरोप गठन किया है।(Mokama Online)
कल शुक्रवार दिनांक 27/05/2022 को पटना के विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई के दौरान मोकामा विधायक अनंत सिंह पर 2 और आरोप तय हो गए हैं।कोर्ट ने अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे मामले की सुनवाई में उनके ऊपर दो अन्य मामलों पर आरोप गठन किया है।(Mokama MLA Anant Singh in trouble again)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विधायक अनंत सिंह ने अपने ऊपर गठित दोनों आरोपों से इनकार किया।(Mokama Online)
एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आदिदेव ने खुली अदालत में मोकामा विधायक अनंत सिंह को उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया।विधायक अनंत सिंह ने अपने ऊपर गठित दोनों आरोपों से इनकार किया।विशेष कोर्ट ने दोनों मामलों में आरोप तय करते हुए अभियोजन पक्ष को अपने गवाह पेश करने का आदेश दिया।(Mokama MLA Anant Singh in trouble again)

पहले जदयू फिर 2015 में निर्दलीय और 2020 में राजद के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने चुनाव जीता था।(Mokama Online)
दोनों मामला राजधानी पटना क्षेत्र का है।पटना के एसके पूरी थाना कांड संख्या 404/2013 और 301/2014 का मामला है। ज्ञात हो कि मोकामा विधायक पिछले 2 वर्षों से जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल में रहते हुए ही 2020 में मोकामा से विधायक का चुनाव जीता था।अनंत सिंह वर्ष 2005 से लगातार मोकामा से चुनाव जीतते आ रहे हैं। पहले जदयू फिर 2015 में निर्दलीय और 2020 में राजद के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने चुनाव जीता था।(Mokama MLA Anant Singh in trouble again)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।