मोकामा मेमू शुरू, यात्रियों को बड़ी राहत

पिछले 6 महीने से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के शुरुआत से ही सभी रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। बाद में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई। उसके बाद कोविड स्पेशल लम्बी दूरी की कुछ ट्रेन को चलाया गया।पर स्थानीय स्तर पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद था।आज से मोकामा मेमू सहित 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

बिहार में परीक्षाओं का दौर शुरू हो चुका है।विद्यार्थियों और उनके परिजनों को परीक्षा स्थल पर जाने में सुविधा हो इसके लिए बिहार में 20 जोड़ी स्थानीय ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से जेईई सहित अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आने जाने की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेन की परिचालन की मांग की गई थी।इन रूट से गुजरने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउन्टर खोल दिये गए हैं।यूटीएस मोबाइल एप्प से भी यात्री अपने टिकट बुक कर सकते हैं।03217/8 -63217/8 मोकामा दानापुर सवारी गाड़ी की भी परिचालन शुरु हो चुका है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!