रामनवमी को लेकर हनुमान पताखे से सजा मोकामा बाजार।

रामनवमी को लेकर हनुमान पताखे से सजा मोकामा बाजार।(Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami)

बिहार।पटना।मोकामा।कल दिनांक 30/03/23 को रामनवमी का त्योहार है। मोकामा बाज़ार भी रामनवमी को लेकर पूरी तरह सज गया है। दुकानों पर तरह तरह के हनुमान पताखे मिल रहे हैं।छोटे बड़े सभी पताखे पर भगवान हनुमान की अच्छी अच्छी छवि छपी है।यह हनुमान पताखे 25 रुपये से 500 रुपये तक के भाव पर मिल रहे हैं।(Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami
विज्ञापन

पूजा पाठ के समान के लिए भी बाज़ार में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी जा रही है। (Mokama Online)

पूजा पाठ के समान के लिए भी बाज़ार में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी जा रही है। लोग कतार में लगकर अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।प्रसाद के लिए झड़ूआ लड्डू, बूंदी लड्डू, मोतीचूर के लड्डू के लिए भी लोग खरीददारी कर रहे हैं। (Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami)

संकटमोचन मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। (Mokama Online)

मोकामा के सुप्रशिद्ध संकटमोचन मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रामनवमी के अवसर पर इस मन्दिर में हजारों श्रद्धालु पूजा करने आते हैं।मालियाघाट के पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी हजारों श्रद्धालु श्रद्धाभाव से पूजा करते हैं।(Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami)

रामनवमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो भारत और अन्य हिंदू देशों में मनाया जाता है। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि रामनवमी हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो भारत और अन्य हिंदू देशों में मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान राम के जन्मदिन को मनाने के लिए मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है जो अक्षय तृतीया के बाद आती है।(Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami)

Mokama market decorated with Hanuman flag for Ram Navami
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!