मोकामा : राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में निखरी प्रतिभाएं

मोकामा : राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में निखरी प्रतिभाएं

मोकामा। युवा एकता संगठन (शिवनार) द्वारा रविवार को राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
1- मिनी मैराथन, प्रथम स्थान बृजेश कुमार (लखीसराय)
2 -1600मीटर दौड़,दीपक कुमार (लखीसराय)
3-100 मीटर दौड़ मनीष कुमार (समस्तीपुर)
4-ऊंची कूद,में धर्मेंद्र कुमार (पटना)
5- लंबी कूद में प्रहलाद कुमार (पटना)6- गोला फेंक, में शुभम कुमार ( लखीसराय ) ने प्रथम स्थान पाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि बिहार एथलेटिक्स फेडरेशन के वाइस सेक्रेटरी माननीय राजीव कुमार ने सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार स्वरूप सभी इवेंट में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान, व मिनी मैराथन में २५ प्रतिभावान खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार सहित, गिफ्ट देकर अनिल गुरुदेव तथा युवा एकता संगठन के संस्थापकों द्वारा सम्मानित किया गया ।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!