मोकामा। गंगा की उफनती धारा में बुधवार को एक भारी भरकम क्रेन मोकामा में डूब गया। मोकामा में हाथीदह के पास औंटा और सिमरिया के बीच गंगा नदी पर छह लेन का सड़क पुल बन रहा है। पुल निर्माण कर रही एसपी सिंघला कंस्ट्रक्शन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रविशंकर सिंह ने बताया कि क्रेन बार्ज के साथ पुल के पिलर संख्या 5 के पास खड़ा था। गंगा में पानी के तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के कारण बार्ज का एंकर टूट गया, उसके बाद क्रेन के साथ बार्ज भी पानी में डूब गया। उन्होंने बताया कि क्रेन डूबने से कंपनी को करीब 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कंपनी ने जबसे यहां पुल निर्माण करना शुरू किया है तबसे यह पहला मौका है जब गंगा का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने बताया, यहां पिछले तीन सालों में गंगा का जलस्तर 42.00 गेज रहा है जबकि इस साल यह 42.700 पहुँच गया है। पानी बढ़ने से न सिर्फ क्रेन डूबा है बल्कि पुल निर्माण का काम भी प्रभावित हुआ है। इस साल दूसरी बार कम्पनी का क्रेन गंगा में डूबा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।