देश और दुनिया को बचाने के लिए मोकामा का अद्भुत जनता कर्फ्यू

दुनिया में मानव जाति का अस्तित्व कोरोना वायरस के चलते संकट में आ गया है.रोजाना लाखों लोग इसके चपेट में आ रहे हैं और हजारों लोग जान गवां रहे हैं.चीन और इटली की हालत दुनिया में सबसे बुरी है.इस प्रकृतिक आपदा से बचने के लिए देश के प्रधानमन्त्री जी ने आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आवाहन किया था.सुभ 7 बजे से 9 बजे रात्रि तक लोगों को घर में रहने की अपील की थी.बिना किसी खास वजह के बिना घरों से निकलने को मना किया गया था.

-विज्ञापन-

माँ शारदे स्टेशनरी मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

मोकामा के लोग भी इस भीषण विपति के समय समस्त देश वासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना से लड़ने में अपना योगदान दे रहे हैं.सुबह से ही मोकामा की सारी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.स्टेशन ,बाज़ार सब बिलकुल बंद पड़े हैं. मोदी जी के जनता कर्फ्यू का असर साफ़ दिखाई दे रहा है . गांव से लेकर शहर के चौराहों तक लोग घरों में बंद हैं. इसी को लेकर मोकामा के युवा सन्नी सिंह मोलदियार ने मोकामा ऑनलाइन को बताया कि स्टेशन ,बाज़ार से लेकर दूर दराज इलाकों में सब कुछ बंद है. सभी अपने अपने घरों में बंद हैं. गाड़ियां तो बिल्कुल नहीं चल रही हैं. सभी जगह सन्नाटा पसरा हुआ है.मोकामा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो सब ठप्प हैं. सार्वजनिक स्थल जिसमें मंदिर, मस्जिद,पार्क सभी बंद है. मोकामा शहर को मिथिला से जोड़ने वाली राजेन्द्र सेतु और अंग प्रदेश से जोड़ने वाली हथिदह की मुख्य सडक पर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.मोकामा की सभी दुकानें बंद, सड़कें सुनी,और चौक चौराहा भी वीरान है.

-विज्ञापन-

राम इलेक्ट्रिक मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

टिप्पणियाँ बंद हैं।

error: Content is protected !!