मानव कल्याण मोकामा टीम के द्वारा 29 नवम्बर 2020 को मोकामा बाजार में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 38 रक्तवीर ने रक्तदान किया। बरहपुर के रहने वाले एक दिव्यांग भाई संदीप कुमार को मानव कल्याण मोकामा टीम और निरामयाः ब्लड बैंक पटना के सौजन्य से एक ट्राइ सायकिल दिया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अमित कुमार (श्री पटन देवी जी गौ मानस सेवा संस्थान पटना सिटी), बाबा विवेक ( श्री छोटी पटन देवी मंदिर) , अमित कुमार (युगा परिवार बाढ़) और मानव कल्याण मोकामा टीम से कुमार मंगलम, अभिषेक कुमार, राजीव रंजन,अमन कुमार और पप्पू राम का योगदान रहा।
इस रक्तदान शिविर में मोकामा भाजपा के नगर अध्यक्ष रौशन भारद्वाज ने भी रक्तदान किया और कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए।




टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।