Mokama Hathidah हाथीदह में हड़कंप, छात्र का शव मिला।
Mokama Hathidah में हड़कंप, छात्र का शव मिला।
बिहार ।पटना। मोकामा।हाथीदह। मोकामा और क्यूल रेलखंड के बीच हाथीदह(Mokama Hathidah) रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी के किनारे रविवार शाम एक छात्र का शव मिला है। यह किसी स्कूल का छात्र है क्योंकि इसने स्कूल ड्रेस पहन रखा है जूते भी पहन रखे हैं। शाम के करीब 5:00 बजे जब घास काटने वाला एक मजदूर वहां से गुजर रहा था तो उसकी नजर स्कूल ड्रेस में पानी में डूबे एक छात्र पर परी। नजदीक से देखा तो पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। उस मजदूर ने वहां खेल रहे कुछ बच्चों को इसके बारे में बताया और पुलिस को सूचना दी गई। लगभग 8:00 बजे रात्रि को बारी-बारी से हाथीदह थाना पुलिस और हकदार रेल पुलिस मोकामा आरपीएफ के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
हाथीदह (Mokama Hathidah) थाना की पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।
हाथीदह (Mokama Hathidah) थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना अध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया किस शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी छात्र का शव है छात्र मोकामा और आसपास का भी हो सकता है जबकि रेलवे किनारे इस का शव मिलने से आशंका जाहिर की जा रही है कि यह कहीं बाहरी छात्र भी हो सकता है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
शव की पहचान नहीं हुई है ।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा यह कोई दुर्घटना है जा हत्या कर शव यहां पर फेंका गया है। मोकामा (Mokama Hathidah) और आसपास के थानों में किसी छात्र के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं है इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है या किसी ने मार कर शव को यहां फेंक दिया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा बाजार में उतरे आधुनिक ठग (Fraud), महिलाओं को बनाते हैं शिकार, आज 2 लाख की ठगी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।