मोकामा रेलवे मालगोदाम के गुड्स शेड्स में 24 घंटे हाेगी लोडिंग-अनलोडिंग, ऑनलाइन इंडेंट कर सकते हैं कोई भी कारोबारी।पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि मोकामा और चाकंद गुड्स शेड पर सीमेंट, उर्वरक और खाद्यान्न की लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा होगी।
हाल ही में मोकामा में भी गुड्स शुरू हो गया है। नई व्यवस्था के बाद यह सुविधा हो गई है कि कोई भी इच्छुक कारोबारी अब दानापुर मंडल में चाकंद,मोकामा या दूसरे गुड्स शेड लिए इलेक्ट्रॉनिक रूप से इंडेंट कर सकते हैं। यानी अब कारोबारी अपना माल गुड्स शेड वाले स्टेशनों पर मंगवा सकते हैं। साथ ही वहां से वे अपना माल दूसरे शहरों को भेज सकते हैं।इस व्यवस्था से स्थानीय लोगों को भी भरपूर रोजगार मिलने की संभावना है।स्थानीय ट्रांसपोर्ट में भी रोजगार सृजन होगा।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।