गौशाला रोड़ का जल्द होगा जीर्णोद्धार।(Mokama Gaushala road will be renovated soon)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के गौशाला रोड़ की दयनीय स्तिथि को देखते हुए चिंतित व्यापारी वर्ग का जत्था आज कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार से मिला।निलेश कुमार माधव के नेतृत्व में व्यापारियों के वर्ग ने गौशाला रोड़ में रोजाना हो रहे दुर्घटना की जानकारी दी।आये दिन कभी रिक्शा तो कभी टेम्पू दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है।(Mokama Gaushala road will be renovated soon)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही गौशाला रोड़ की मरम्मती करवाई जाएगी।(Mokama Online)
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही गौशाला रोड़ की मरम्मती करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि गौशाला रोड़ मोकामा का मुख्य व्यवसायिक मार्ग है इसलिए वँहा बहुत व्यस्तता रहती है।(Mokama Gaushala road will be renovated soon)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नीलेश कुमार माधव ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने गौशाला रोड़ के जीर्णोद्धार की बात को गंभीड़ता से लिया है। (Mokama Online)
व्यापारियों के दल में पप्पू जी,रवि वर्मा जी, शम्मी जी, विवेक वर्मा जी, अशोक जी, राजकुमार जी ,नीलेश कुमार माधव जी, श्याम किशोर सिंह जी,अशोक गुप्ता जी सहित कई लोग शामिल थे ।नीलेश कुमार माधव ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी ने गौशाला रोड़ के जीर्णोद्धार की बात को गंभीड़ता से लिया है। उन्होंने इसे जल्द दुरुस्त करवाने का वादा किया है।(Mokama Gaushala road will be renovated soon)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।