मोकामा नगर निकाय चुनाव, उप मुख्य पार्षद पद अनारक्षित महिला आवंटित।

मोकामा नगर निकाय चुनाव, उप मुख्य पार्षद पद अनारक्षित महिला आवंटित।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार नगर निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज देर शाम मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को लेकर रोस्टर जारी कर दिया गया है। बहुत जल्द भी नगर निकाय चुनाव के तारीख की भी घोषणा हो सकती है।बिहार में होने वाले नगर निकाय  चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने रोस्टर जारी किया है।अब संभावना जताई जा रही है कि 1 से 2 दिन में नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा भी की जा सकती है।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman
विज्ञापन

मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित है जबकि उप मुख्य पार्षद अनारक्षित महिला आवंटित हुआ है। (Mokama Online)

मोकामा नगर परिषद का भी रोस्टर जारी हो चुका है। मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित है जबकि उप मुख्य पार्षद अनारक्षित महिला आवंटित हुआ है। ऐसे में कई पुरुष उम्मीदव मायूस हो सकते है जो उप मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ना चाहते थे।अब ऐसे उम्मीदवार मुख्य पार्षद का चुनाव लड़ सकते हैं।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा नगर परिषद चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है।(Mokama Online)

मोकामा नगर परिषद चुनाव को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है। उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। मतदाताओं को अपने लिए वोट करने का आग्रह कर रहे हैं ।वार्ड पार्षद भी अपने अपने वार्डों में लगातार घूम रहे हैं। एक दूसरे पर आरोप  प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे है। सोशल मीडिया पर भी वाक युद्व महसूस किया जा सकता है।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman
विज्ञापन

मोकामा में ज्यादातर नए चेहरे को जीत मिलने की संभावना जताई जा रही है।(Mokama Online)

पोस्टर वार भी प्रारम्भ हो चुका है। उम्मीदवार एक से बढ़कर एक दावे कर रहे हैं।जनता भी नकारे उम्मीदवारों को सबक सिखाने के लिए तैयार है। कुछ वार्ड में तो लोग खुले आम कह रहे हैं कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ेगी।मोकामा में ज्यादातर नए चेहरे को जीत मिलने की संभावना जताई जा रही है। कुछ वार्ड पार्षदों ने अच्छा कार्य भी किया है उनके दुबारा जीतकर आने की उम्मीद है।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!