सीआरपीएफ मोकामा घाट में लगा डेंटल जांच शिविर।
मोकामा।(Mokama crpf dental shivir) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केंद्र मोकामा घाट में निःशुल्क डेंटल जांच शिविर आयोजित किया गया। बुधवार को आयोजित इस शिविर का मकसद दांतों की जांच और विविध प्रकार की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक करना था ।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
डॉ वरुण शर्मा एवं डॉ पूजा सिंह की टीम ने अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों की जांच की।
ग्रुप केंद्र के डीआइजी सुनीत कुमार राय और प्रतिभा राय की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में उमरब डेंटल क्लिनिक के डॉ वरुण शर्मा एवं डॉ पूजा सिंह की टीम ने अधिकारियों, जवानों और उनके परिजनों की जांच की।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दांत में होने वाली बीमारियों और उसके बचाव के बारे में बताया।
इस दौरान सभी को दांत में होने वाली बीमारियों और उसके बचाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में डीआईजी सुनीत कुमार राय और प्रतिभा राय कावा अध्यक्षा के साथ ही गोपाल सिंह बुनकर उप कमांडेंट, अजय कुमार सहायक कमांडेंट आदि उपस्थित रहे।(Mokama crpf dental shivir )
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।