शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुंचे एमएलसी नीरज कुमार

शोक संतप्त परिवारों के बीच पहुंचे एमएलसी नीरज कुमार, बंधाया ढांढस।(MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled)

बिहार।पटना।मोकामा।एमएलसी नीरज कुमार ने मेकरा में तीन होनहारों की डूब कर हुई मृत्यु पर शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढस।कल मोकामा थानांतर्गत मेकरा डीह घाट पर पाँच युवक डूब रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दो की जान बच गई जबकि तीन युवक असमय काल कवलित हो गए थे।तीन युवक आयुष(19), श्याम उर्फ मुकुल(20),शिवम (20)का शव देर शाम तक गोताखोरों की मदद से गंगा नदी से निकाला गया था।(MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled
विज्ञापन

इस हादसे के बाद गावँ में मातमी सन्नाटा बिखरा हुआ है(Mokama Online)

इस हादसे के बाद गावँ में मातमी सन्नाटा बिखरा हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।आयुष और शिवम अपने माता पिता के इकलौते संतान थे।एक दूसरे को बचाने के क्रम में तीनों युवक डूब गए थे।(MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled)

नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।(Mokama Online)

नीरज कुमार ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की। हादसे को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। हिम्मत बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर जदयू के युवा नेता अमित प्रकाश भी मौजूद थे। ।(MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled)

डूबने से मौत एक बहुत ही खतरनाक तथा जानलेवा घटना होती है। (Mokama Online)

डूबने से मौत एक बहुत ही खतरनाक तथा जानलेवा घटना होती है। यह एक ऐसी स्थिति होती है जब एक व्यक्ति पानी में डूबता है और उसकी हालत इतनी बिगड़ती है कि वह अपनी जान गंवा देता है।(MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled)

MLC Neeraj Kumar reached among the bereaved families consoled
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!