दावँ पर दिग्गजों की साख , आज MLC चुनाव के लिए हो रही वोटिंग।
दावँ पर दिग्गजों की साख , आज MLC चुनाव के लिए हो रही वोटिंग।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।आज एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रहा है।यूँ तो बिहार में 24 सीटों पर MLC का चुनाव हो रहा है।पर पटना सबसे ज्यादा हॉट बन चुका है।राजद ,जदयू के बीच छः निर्दलीय किसी का भी समीकरण बना और बिगाड़ सकते हैं।(MLC Election Mokama 2022)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजधानी पटना की इस सीट पर कई दिग्गजों की साख दावँ पर लगी है।(Mokama Online)
राजधानी पटना की इस सीट पर कई दिग्गजों की साख दावँ पर लगी है।मुख्य मुकाबला जदयू के बाल्मीकि सिंह और राजद के कार्तिक कुमार के बीच होने जा रहा है।दोनों प्रत्याशियों के अपने अपने वादे और दावे हैं।(MLC Election Mokama 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नगर परिषद के चुनाव भी होने हैं तो कोई भी उम्मीदवार सत्ता पक्ष को नाराज़ नहीं करना चाहेगा।(Mokama Online)
पटना की इस मुख्य सीट के लिए राजद के ही दो बाहुबली नेताओं ने अपने अपने समर्थकों के लिए जोर आजमाइश की थी।रीतलाल यादव अपने भाई के लिए जबकि अनंत सिंह अपने सहयोगी कार्तिक कुमार के लिए इस सीट पर दावा कर रहे थे। आलाकमान ने अनंत सिंह पर विश्वास जताया और कार्तिक कुमार को टिकट दिया।(MLC Election Mokama 2022)
कार्तिक कुमार मोकामा शिवनार के रहने वाले हैं।(Mokama Online)
खुद लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी भवन ,पटना में इसकी घोषणा की थी।उस वक्त मीसा भारती,तेजस्वी यादव,रीतलाल यादव भी मौजूद थे। जदयू से कद्दावर नेता बाल्मीकि सिंह मैदान में ताल ठोक रहे हैं।ज्ञात हो कि कार्तिक कुमार मोकामा शिवनार के रहने वाले हैं।स्थानीय होने का लाभ उन्हें मिल सकता है, अभी नगर परिषद के चुनाव भी होने हैं तो कोई भी उम्मीदवार सत्ता पक्ष को नाराज़ नहीं करना चाहेगा।(MLC Election Mokama 2022)
पिछले कई दिनों से दोनों दलों के कई बड़े बड़े नेताओं ने कई सभाएं की है।(Mokama Online)
जदयू ,राजद और निर्दलीय उम्मीदवारों ने खूब पसीना बहाया है।पिछले कई दिनों से दोनों दलों के कई बड़े बड़े नेताओं ने कई सभाएं की है।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।