पटना में नीतीश कुमार ने,मुंगेर में ललन सिंह ने तो मोकामा में नीरज कुमार ने डाला वोट।
पटना में नीतीश कुमार ने,मुंगेर में ललन सिंह ने तो मोकामा में नीरज कुमार ने डाला वोट।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में चल रहे 24 सीटों के MLC चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में ,राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मुंगेर में जबकि नीरज कुमार ने मोकामा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।आज सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया और शाम के 4 बजे तक चला।(MLC Election Completed Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

घोसवरी प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।(Mokama Online)
घोसवरी प्रखंड में शत प्रतिशत मतदान होने की सूचना है।घोसवरी प्रखंड में कुल वोटरों की संख्या 118 है। 2 बजे से पहले तक 100 से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।शाम 4 बजे तक घोसवरी में 118 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मोकामा में विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रखंड कार्यालय जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मोकामा में कुल वोटरों की संख्या 246 है।मोकामा के कुल 243 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।पंडारक के 250 वोटरों में से 246 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।(MLC Election Completed Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
लल्लू मुखिया ने मोकामा विधानसभा में जबरदस्त सेंध लगाई है। (Mokama Online)
जदयू के बाल्मीकि सिंह और राजद के कार्तिक कुमार के साथ साथ साथ कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को भी भारी मात्रा में वोट मिलने की खबर आ रही है।लल्लू मुखिया ने मोकामा विधानसभा में जबरदस्त सेंध लगाई है। घोसवरी और मोकामा प्रखंड में उनके समर्थकों ने वोट किया है।(MLC Election Completed Mokama)
खैरा में मंत्री सुमित कुमार सिंह जबकि विधायक राजीव कुमार सिंह ने तारापुर में मतदान किया।(Mokama Online)
चिराग पासवान ने जमुई में ,तारापुर में मंत्री सम्राट चौधरी ने,खैरा में मंत्री सुमित कुमार सिंह जबकि विधायक राजीव कुमार सिंह ने तारापुर में मतदान किया।(MLC Election Completed Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।