मोकामा से नवनिर्वाचित विधायक नीलम देवी ने लिया पद और गोपनीयता का शपथ।

मोकामा से नवनिर्वाचित विधायक नीलम देवी ने लिया पद और गोपनीयता का शपथ।(MLA Neelam Devi took oath of office and secrecy)

बिहार।पटना।मोकामा। बीते 3 नवम्बर को हुए मोकामा विधानसभा के उपचुनाव में बाहुबली अनंत सिंह की धर्मपत्नी नीलम देवी ने भारी मतों से जीतकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। अनंत सिंह पिछले 5 बार से मोकामा से विधायक चुने जाते रहे हैं। उन्हें नदावा स्तिथ अपने पैतृक निवास में Ak 47 रखने के जुर्म में 10 साल की सजा हुई थी ।इसके बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी। इस वजह से मोकामा में उपचुनाव करवाना पड़ा था जबकि गोपालगंज विधायक सुभाष सिंह के निधन से वँहा उपचुनाव करवाया गया था।(MLA Neelam Devi took oath of office and secrecy)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

MLA
विज्ञापन

6 नवम्बर को मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे घोषित किये गए थे। (Mokama Online)

6 नवम्बर को मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे घोषित किये गए थे। मोकामा से नीलम देवी जबकि गोपालगंज से कुसुम देवी ने चुनाव जीता था। आज मंगलवार को इन दोनों नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ ली।नीलम देवी और कुसुम देवी को विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में शपथ दिलाई गई थी।(MLA Neelam Devi took oath of office and secrecy)

MLA Neelam Devi took oath of office and secrecy
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे।(Mokama Online)

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे। इस मौके पर नीलम देवी ने मोकामा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पति द्वारा अधूरे छूटे सभी विकास के कार्यों को जल्द ही करवाना उनकी पहली प्रथमिकता है।इस अवसर पर उनके पटना स्तिथ आवास पर कार्यकर्ताओं की काफी चहल पहल थी।(MLA Neelam Devi took oath of office and secrecy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!