गेस्ट हाउस से परीक्षार्थी गुमशुदा।
पटना।(Missing student ) भागलपुर से प्रतियोगी परीक्षा देने पटना आया एक युवक बुधवार तड़के पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस से लापता हो गया। लापता युवक के पिता रामानंद राय ने गांधी मैदान थाने में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके दो पुत्र अमरेश कुमार राय और अभिनंदन कुमार 27 सिंतबर को एक परीक्षा देने के लिए भागलपुर से पटना आए थे। रात में दोनों लिली गेस्ट हाउस में ठहरे। 28 सिंतबर को तड़के अमरेश राय कमरे से लापता हो गया। अभिनंदन को जब भाई के कमरे में न होने का पता चला तब उसने परिवार को इसकी सूचना दी।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
रामनंदन ने बताया कि उनका पुत्र अमरेश मानसिक विक्षिप्त भी है।
रामनंदन ने बताया कि उनका पुत्र अमरेश मानसिक विक्षिप्त भी है। वह जिंस और टीशर्ट पहने हुए है। वहीं गांधी मैदान थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों भाई परीक्षा देने आये थे।लापता युवक मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जकर मामले की छानबीन की जा रही है।(Missing student)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
रामनंदन ने बताया कि उनका पुत्र अमरेश मानसिक विक्षिप्त भी है।
ज्ञात हो कि देश में सबसे अधिक बच्चे बिहार से गुमशुदा हो रहे हैं।बच्चों के गुमशुदा होने के मामले में बिहार ने मध्य प्रदेश को पीछे छोड़ दिया है। 2020 की रिपोर्ट जारी होने के बाद अब बिहार इस मामले में पहले स्थान पर आ गया है। 2020 की रिपोर्ट में बिहार से गुमशुदा बच्चों की कुल संख्या सात हजार 291 बतायी गई है। इनमें 5938 लड़कियां और 1353 लड़के हैं।(Missing student)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।