मंत्री नीरज बने मानवता की मिसाल

दुनिया पर आई इस कोरोना रूपी गहरी संकट पर सामजिक और राजनितिक कार्यकर्त्ता भी दिन रात अपने अपने माध्यम से लोगों को सहायता कर रहे हैं.बिहार के लाखों लोग इस वक्त अपने अपने परिवारों से दूर अपने कार्य स्थल पर हैं.देश में 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है जिस वजह से जो जंहा था वंही फंस गया .बिहार सरकार के सूचना जन संपर्क मंत्री नीरज कुमार अपने फोन और वाट्स एप के जरिये अबतक लगभग 5000 लोगों को सहायता प्रदान करवा चुके हैं.आगे भी रोजाना सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक वो अपनी सेवा दे रहे हैं.

-विज्ञापन-

MBTC,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

किसी भी प्रदेश के लोग यदि संकट की घड़ी में अपने सरकार के मंत्री से बात करते हैं तो उन्हें थोड़ी राहत तो जरुर मिलती है,साथ ही साथ उन्हें यह संबल भी मिलता है कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है..सभी को उनके समस्या के अनुसार समाधान देने की कोशिश कर रहे हैं मंत्री नीरज जी .

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!