बीमार चल रहे सूरजभान से मिलने पहुँचे मंत्री गिरिराज सिंह।

बीमार चल रहे सूरजभान से मिलने पहुँचे मंत्री गिरिराज सिंह।(Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan)

बिहार।पटना।नई दिल्ली।बलिया के पूर्व सांसद सूरजभान सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं और काफी दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।कल मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह सूरजभान सिंह का हाल चाल लेने अस्पताल पहुँचे।(Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan
विज्ञापन

उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।(Mokama Online)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सूरजभान सिंह से उनके स्वास्थ के बारे में पूछा ।उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।सूरजभान सिंह पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।ज्ञात हो कि बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह बेगूसराय से पहले नवादा से सांसद थे।बिहार में लोजपा, जदयू और भाजपा का गठबंधन था।इस गंठबंधन के तहत नवादा सीट लोजपा के खाते में चली गई।नवादा से सूरजभान के छोटे भाई चंदन से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बने।गिरिराज सिंह ने अपने बदले हुए सीट बेगुसराय से चुनाव लड़ा और रिकोर्ड मतों से जीत हासिल की। (Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan)

Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

एक ओर जँहा सूरजभान सिंह शांत नज़र आते हैं और मीडिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं। (Mokama Online)

एक ओर जँहा सूरजभान सिंह शांत नज़र आते हैं और मीडिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं।दूसरी ओर गिरिराज सिंह अपने बेबाक व्यानों के लिए जाने जाते हैं।वह अक्सर अपने विवादित व्यानों को लेकर  चर्चा में बने रहते हैं।(Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan)

गिरिराज सिंह ने हाल में ही गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की । (Mokama Online)

गिरिराज सिंह ने हाल में ही गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा था कि ‘देश में मुसलमानों की बढ़ती आबादी कोई खतरा नहीं है। खतरा चरमपंथी मानसिकता है जो विभिन्न रूप लेती है। कभी यह शरिया कानून लागू करने की मांग करती है।'(Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan)

गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर तैनात पीएसी के दो कांस्टेबलों पर एक मुर्तजा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि  गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर तैनात पीएसी के दो कांस्टेबलों पर एक मुर्तजा नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। मुर्तजा ने हमले के साथ साथ ‘अल्लाहु अकबर’ का नारे लगाने के बाद मंदिर में घुसने की भी कोशिश की थी।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी  हैं।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan
विज्ञापन
Minister Giriraj Singh reached to meet Suraj Bhan
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!