मोकामा में 10 और 12 वीं के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित। ( Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।कल् 23 अप्रैल को बरहपुर के परफॉर्मेंस कोचिंग सेंटर में 400 अर्थात 80%से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।मेधावी छात्रों ने बिहार बोर्ड के 10th एवं इंटर दोनो वर्गों में उच्च अंक प्राप्त कर अपने संस्थान ,परिजनों एवं शिक्षको का मान बढ़ाया है।(Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अरबिंद सर और संजय ठाकुर सर ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर करण कुमार सर एवं परफॉर्मेंस कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों को शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी। (Mokama Online)
कल बरहपुर के परफॉर्मेंस कोचिंग सेंटर में राम रतन सिंह महाविद्यालय के अरबिंद सर और संजय ठाकुर सर ने सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर करण कुमार सर एवं परफॉर्मेंस कोचिंग सेंटर के सभी शिक्षकों को शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी। (Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)

आगे की शिक्षा के लिए लगन और कठोर मेहनत की जरूरत होगी। (Mokama Online)
सम्मान समारोह के मौके पर विद्यार्थियों ने मेट्रिक की परीक्षा को पहला कदम बताते हुए कहा कि हमलोगों ने आज तक अपने शिक्षकों व अभिभावक की देख रेख में शिक्षा ग्रहण किया और उच्चतम अंक प्राप्त किया। आगे की शिक्षा के लिए लगन और कठोर मेहनत की जरूरत होगी। (Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)

समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है।(Mokama Online)
संजय ठाकुर सर ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है ।समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है। (Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)
अच्छी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। (Mokama Online)
रामरतन सिंह महाविद्यालय के अरविंद जी ने छात्रों का मनोबल बढाते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान हैं या मजदूर हैं तो एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते।मठोर परिश्रम कर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। अच्छी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।उन्होंने छात्रों की सफलता पर कोचिंग सेंटर और विद्यालय परिवार को बधाई दिया। (Meritorious students of 10th and 12th were honored in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।