इंतजार की घड़ियां खत्म ,कल से पटरी पर दौड़ेगी मेमू

बिहार।पटना।मोकामा।महामारी कोरोना की दूसरी लहर में रेलवे ने बहुत सारी पैसेंजर ट्रैन की सेवा बंद कर दी थी।लगभग 3 महिने के बाद अब रेलवे ने फिर से लोकल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।सभी लोकल ट्रेनों के साथ ही बची हुई एक्‍सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने जा रही है रेलवे।मोकामा शटल की भी सेवा शुरु की जा रही है इसके लिए रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

मोकामा से पटना जाने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलने वाली है, पटना मेमू की पुनः शुरुआत होने जा रही है।कल यानी दिनांक 26 जुलाई 2021 से मोकामा पटना बरौनी दानापुर के यात्रियों के लिए मेमू स्पेशल 03217 का पुनः परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके चलने से हजारों दैनिक यात्रिओं को लाभ मिलेगा। 27 जुलाई से 03217 बरौनी दानापुर में मेमू स्पेशल हर दिन 5:00 बजे चलेगी और 9:45 पर दानापुर पहुंचा देगी और दानापुर बरौनी  मेमु स्पेशल 26 जुलाई से अगले आने वाले आदेश तक हर दिन दानापुर से 7:55 पर चलेगी और 11:10 पर यात्रियों को बरौनी पहुंचा देगी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!