जसीडीह-किऊल और जसीडीह मोकामा के बीच जल्द चलाई जाएगी मेमू सवारी स्पेशल ट्रेन

रेलवे बोर्ड नें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 जोड़ी मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन जसीडीह से मोकामा एवं जसीडीह से किऊल के बीच चलाई जाएगी। इसे लेकर हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने एक पत्र संबंधित स्टेशन प्रबंधक को निर्गत किया है। पत्र के अनुसार आसनसोल- किऊल मेमू गाड़ी संख्या 03573 अप एवं 03574 डाउन जसीडीह से किऊल रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। इसके अलावा जसीडीह-मोकामा के बीच भी एक जोड़ी ट्रेन चलाई जाएगी। जसीडीह से मोकामा स्पेशल गाड़ी संख्या 03571अप एवं 03572 डाउन आगामी 14 मार्च से उक्त रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। स्टेशन प्रबंधक सोनेलाल सोरेन ने बताया कि जसीडीह से खुलने वाली दोनों तरह की मेमू ट्रेन सभी छोटे-बड़े स्टेशन में रुकते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि उक्त गाड़ियों के परिचालन को लेकर झाझा में आने के समय टिकट काउंटर को एक घंटा पहले खोली जाएगी ताकि रेलवे यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने में सुविधा हो सके। दो जोड़ी ट्रेन एक साथ चलने से रेलवे यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है।(सौजन्य -दैनिक भास्कर)

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!