ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका का स्मृति दिवस मनाया गया।(Memorial Day of former Chief Administrator of Brahma Kumaris celebrated)
बिहार।पटना।मोकामा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ० दादी जानकी जी का तृतीय पूण्य स्मृति दिवस सेवाकेन्द्र मोकामा में मनाया गया।पूण्य स्मृति दिवस के अवसर पर मोकामा नगर परिषद की उपसभापति नीतू देवी तथा डेन्टल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० नरोत्तम कुमार ने सेवाकेन्द्र पहुंच कर दादी जी के तैलचित्र पर श्रद्वांजलि अर्पित किया। (Memorial Day of former Chief Administrator of Brahma Kumaris celebrated)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उन्हें दूनिया के सबसे स्थिर मन की महिला होने की उपलब्धि प्राप्त थी। (Mokama Online)
ब्रह्माकुमारी निशा दीदी ने बताया की दादी जी 104 वर्ष की आयु में आज ही के दिन 27 मार्च 2020 को सम्पूर्णता को प्राप्त की।उन्हें दूनिया के सबसे स्थिर मन की महिला होने की उपलब्धि प्राप्त थी।(Memorial Day of former Chief Administrator of Brahma Kumaris celebrated)
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी के अनेक श्रद्धालू सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। (Mokama Online)
देश और विदेश में दादी जी के प्रशंसक लाखों की संख्या में हैं। दादी जी की ने 91 वर्ष की उम्र में ब्रह्माकुमारी के मुखिया का पदभार संभाला था, लेकिन वह पूर्व से ही लोगों की सेवा में लगी हुई थीं। ज्ञात हो कि इस समय में दुनिया के 140 देशों में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय स्थित हैं।जँहा लोग जीवन को उच्च स्तरीय बनाने की शिक्षा दिक्षा लेते हैं।इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी के अनेक श्रद्धालू सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।(Memorial Day of former Chief Administrator of Brahma Kumaris celebrated)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।