अनंत सिंह सहित 40 विधायकों पर सदस्यता का संकट, केंद्रीय चुनाव आयोग लेगा निर्णय।
अनंत सिंह सहित 40 विधायकों पर सदस्यता का संकट, केंद्रीय चुनाव आयोग लेगा निर्णय।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है।हालांकि इस बार संकट अनंत सिंह के साथ 40 अन्य विधायकों पर भी आया है।बिहार के कुल 40 ऐसे विधायकों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिन्होंने अपने हलफनामे में अपनी सम्पति की जानकारी छुपाई थी।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कुल 243 विधायकों में से 40 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने साल 2020 के चुनाव में एफिडेविट में गलत जानकारी दी थी।(Mokama Online)
राज्य के कुल 243 विधायकों में से 40 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने साल 2020 के चुनाव में एफिडेविट में गलत जानकारी दी थी।10 विधायक तो ऐसे हैं जिनजोने करोड़ो की सम्पति छुपाई है।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आयकर विभाग ने सभी 40 विधायकों की पूरी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है।(Mokama Online)
आयकर विभाग ने सभी 40 विधायकों की पूरी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेज दी है।विधायकों की इस लिस्ट में सभी दल के नेता शामिल हैं।भाजपा,जदयू,कांग्रेस,राजद,हम के विधायक भी इस लिस्ट में हैं।आयकर बिभाग के लिस्ट में नीतीश कुमार के कई मंत्रियों का नाम भी है।इसके अलावे कई और नेता के नाम भी शामिल हैं जिन्होंने चुनाव में शिकस्त खाई और विधायक बनने से चूक गए।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)

अगर चुनाव आयोग कड़ा फैसला लेती है तो सभी 40 विधायकों की सदस्यता भी समाप्त हो सकती है।(Mokama Online)
इन सभी विधायकों पर आयकर बिभाग तगड़ा जुर्माना लगा सकता है।अगर चुनाव आयोग कड़ा फैसला लेती है तो सभी 40 विधायकों की सदस्यता भी समाप्त हो सकती है।हालांकि यह निर्णय लेना केंद्रीय चुनाव आयोग का कार्य है।इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम भी है।उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए कहा कि वह जानकारी को सुधारेंगे, अगर जुर्माना भी देना पड़ा तो वह देंगे।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)

इस लिस्ट में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह,बाहुबली रीतलाल यादव,सुरेंद्र यादव का भी नाम है।(Mokama Online)
इस लिस्ट में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह,बाहुबली रीतलाल यादव,सुरेंद्र यादव का भी नाम है। इनमें से एक नए तो पटना की सम्पति लाखों की बताई है जबकि हकीकत में वह सम्पति करोड़ों की है।(Membership crisis on 40 MLA including Anant Singh)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।