Mega Vaccination Camps कल 6 सितम्बर को लगेगा वैक्सीन का मेगा कैम्प ।

कल 6 सितम्बर को लगेगा वैक्सीन का मेगा कैम्प ।

बिहार ।पटना। मोकामा। (Mega Vaccination Camps)मोकामा में कोरोना टीकारण संबंधित जरूरी सूचना , कल दिनांक 6 सितम्बर 2021 को मारवाड़ी उच्च विदयालय के अलावा बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड 16, सामुदायिक भवन वार्ड 25 , ट्रेनिंग स्कूल सिसौनी, वार्ड नं 27 में कोरोना टीकाकरण के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कृप्या सभी मोकामा नगर वासियों से अनुरोध है कि जिन्होंने प्रथम डोज ले लिया है उन लोगो के लिए दूसरा डोज़ और जिन्होंने अभी तक एक भी डोज़ नहीं लिया है उन्हें जागरूक करके टीका करन केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करें। मुकेश कुमार ,कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मोकामा ने नगर परिषद मोकामा क्षेत्रान्तर्गत सभी आम जनों से अनुरोध है कि शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराने में अपना सहयोग अवश्य दे।

Mega Vaccination Camps
Mega Vaccination Camps

मोकामा अब शत प्रतिशत टीका करन की और अग्रसर है।

मोकामा नगर परिषद में कई बार मेगा टीका करन का कैम्प सफलतापुर्वक लगाया गया जिसमें हजारों लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लिया था ,मोकामा अब शत प्रतिशत टीका करन की और अग्रसर है।आइये हम सब मिलकर कोरोना को हराते हैं।कोरोना से बचाव को लेकर नगर परिषद कार्यपालक श्री मुकेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से वैक्सीन लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।इसी को मद्देनजर रखते हुए पुनः वैक्सीन केम्प का आयोजन किया जा रहा है।(Mega Vaccination Camps)

19-07-2021 को मोकामा नगर परिषद में लगाया गया था मेगा केम्प ।

दिनांक 19-07-2021 को मोकामा नगर कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में माड़वारी हाई स्कूल के साथ 12 अन्य स्थानों पर कोरोना टीकाकरण हेतु कैम्प लगाया गया था। इस मेगा कैम्प में कुल 3290 लोगों को वेक्सीनेट किया गया। बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार , कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, बीडीओ मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण किया गया।इस कार्य मेें माननीय सभापति कृष्ण बल्लव सिंह एवं अन्य वार्ड पार्षदगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया कि पूरे मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने आज के सफल टीकाकरण हेतु सभी मोकामा वासियों को धन्यवाद दिया ।उन्होंने आग्रह किया कि सभी जल्द से जल्द टीका लगवा लें और सुरक्षित रहें।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

शेरघाटी कार्यपालक गिरफ्तार।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!