स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नाजरथ अस्पताल द्वारा दरियापुर में लगाया गया मेडिकल कैम्प।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नाजरथ अस्पताल द्वारा दरियापुर में लगाया गया मेडिकल कैम्प।(Medical Camp organized by Nazareth Hospital)
बिहार।पटना।मोकामा।देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वालों को याद करने का समय है। हमें उनकी कुर्बानी का सम्मान करना है । कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(Medical Camp organized by Nazareth Hospital)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

दरियापुर पंचायत के एक विद्यालय में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। (Mokama Online)
कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोकामा के दरियापुर पंचायत के एक विद्यालय में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन नाजरथ अस्पताल द्वारा किया गया था।इस मेडिकल कैम्प में लोगों को मुफ्त इलाज के साथ साथ दवाइयां भी दी गई।(Medical Camp organized by Nazareth Hospital)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
निशुल्क मेडिकल कैम्प में दरियापुर और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुँचे और इलाज करवाया।(Mokama Online)
इस निशुल्क मेडिकल कैम्प में दरियापुर और आसपास के सैकड़ों ग्रामीण पहुँचे और इलाज करवाया। लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए कई तरह के सुझाव दिए गए। हमलोगों को अनुशाषित दिनचर्या अपना कर स्वस्थ रहना चाहिए।(Medical Camp organized by Nazareth Hospital)

अस्पताल प्रशासन द्वारा मुफ्त इलाज के साथ साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।(Mokama Online)
दरियापुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र प्रधान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लगाये गए इस निशुल्क मेडिकल कैम्प से सैकड़ों लोगों को फायदा हुआ। अस्पताल प्रशासन द्वारा मुफ्त इलाज के साथ साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई।मुखिया जी ने इस नेक कार्य के लिए अस्पताल प्रशासन और मेडिकल टीम को धन्यवाद दिया।(Medical Camp organized by Nazareth Hospital)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।